Shivpuri Dynamite Found घर के सामने मिले विस्फोटक मामले में नया मोड़, सरपंच पति ने जनपद अध्यक्ष पर लगाया जान से मारने का आरोप - Explosive found in front of house Shivpuri

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 3, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

शिवपुरी। सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिंहनिवास गांव में ओवरब्रिज के पास बने घर में अज्ञात लोगों ने विस्फोटक रख दिया गया, परन्तु समय रहते ग्वालियर के बीडीडीएस की टीम ने विस्पोटक को डिफ्यूज कर दिया था. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी थी, इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. ग्राम सिंहनिवास के सरपंच पति ने मीडिया के समक्ष पूर्व जनपद अध्यक्ष पारम रावत (Sarpanch Husband Accused District President) पर उसे मारने की सुपारी देने का आरेाप लगाया है. महिला सरपंच पूजा रावत के पति प्रभात रावत ने इस बम कांड में खुद को जोड़ते हुए कहा कि यह बम उसे मारने के लिए रखवाया गया था. उसके गांव के दुश्मन उसे मारना चाहते हैं. प्रभात का कहना है कि उसने गांव के पूर्व जनपद अध्यक्ष पारम रावत और उसके परिवार की 30 साल की सत्ता छीन ली है, यही कारण है कि पारम रावत ने उसे मारने के लिए बम रखवाया. आरोपों पर पलटवार करते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस सहित जितनी भी इनवेस्टिगेटिंग एजेंसी होती हैं, वह सभी पूरे मामले की जैसी चाहें जांच कर लें और दूध का दूध पानी का पानी करें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.