वाहन सवारों की गिनती 78 पर जाकर हुई खत्म, गिनते-गिनते टीआई की भी फूल गई सांस - SHIVPURI OVERLOADED VEHICLE

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 1:58 PM IST

शिवपुरी: 1,2,3,4.....76,77,78. एक से लेकर पूरे 78 तक की गिनती जरूर की गई लेकिन ये ना तो कोई पाठशाला है और ना ही कोई ऐसी बच्चों की क्लास जहां ये गिनती सिखाई जा रही हो. दरअसल ये तो एक वाहन में सवार उन सवारियों की गिनती है जिसे पोहरी टीआई भी गिनते गिनते थक गई. गिनती गिनने के दौरान उनके चेहरे पर उतना ही गुस्सा साफ झलक रहा था. मंगलवार को पोहरी क्षेत्र के धार्मिक एवं पर्यटक स्थल पर मकर संक्रांति के अवसर पर धार्मिक मेले का आयोजन किया गया था. इस मेले में राजस्थान से एक छोटे लोडिंग वाहन में लोग शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान पोहरी टीआई रजनी चौहान की नजर जब इस चलते वाहन पर पड़ी तो उन्होंने पीछाकर इस ओवर लोडेड वाहन को रुकवाया. उन्होंने जब इस वाहन से सवारियों को नीचे उतरने को कहा और उनकी गिनती की तो दंग रह गईं. इस वाहन में 10, 20 नहीं बल्कि पूरी 78 सवारियां निकली. जिन्हें जानवरों से भी खराब स्थिति में ठूंसठूंस कर भरा गया था. इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी थे. टीआई ने वाहन चालक को कड़ी फटकार लगाते हुए उसी से पूछा कि तुम्हें क्या सजा दी जाए. इस पर वाहन सवार यात्रियों की गुहार के बाद चालक को समझाइश देते हुए छोड़ दिया. हालांकि इस मामले में टीआई रजनी चौहान का कहना है कि "ड्राइवर को सख्त हिदायत देकर सवारियों को मेले में दो से तीन बार में छुड़वाया गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.