हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान 7,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. शाहरुख खान मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहते हैं. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने पाली हिल में दो लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं. इसके लिए शाहरुख खान सालाना मोटा किराया भी भरेंगे. यह दोनों अपार्टमेंट खार के पाली हिल में 'पूजा कासा' बिल्डिंग में हैं.
शाहरुख खान ने खरीदे अपार्टमेंट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक डेटा एनालिटिक फर्म के मुताबिक, इन दिनों अरपार्टमेंट के लिए बीती 14 फरवरी को लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट पर डील हुई है. एग्रीमेंट के मुताबिक, इन दोनों अपार्टमेंट का कुल कियारा 24.15 रुपये (मासिक) बताया जा रहा है. यह अपार्टमेंटस रकुल प्रीत सिंह, उनके प्रोड्यूसर पति जैकी भगनानी और उनकी बड़ी बहन दीपशिखा देशमुख के बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख ने इस अपार्टमेंट्स के लिए जैकी और उनकी बहन से 36 महीने तक की डील की है. यानि रिपोर्ट्स की मानें तो, तीन महीनों के लिए शाहरुख इन अपार्टमेंट्स के लिए 8.70 करोड़ रुपये चुकाने वाले हैं. हालांकि, स्टार्स की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
शाहरुख खान की कमाई
बता दें, हुरुन इंडिया लिस्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये हैं. जबकि फोर्ब्स के अनुसार, वह बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार हैं, जो एक फिल्म के लिए 150-250 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. शाहरुख खान फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी मोटा पैसा कमाते हैं. वहीं, शाहरुख पत्नी गौरी खान के साथ मिलकर फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भी चलाते हैं. शाहरुख खान एक आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के भी मालिक हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो KKR की पिछला खिताब (20224) जीतने के बाद कीमत 942 करोड़ रुपये हो गई है.