ETV Bharat / state

राजनीति से संन्यास लेंगे भूपेंद्र सिंह! एक नेता की छींटाकशी पर पूर्व मंत्री का फैसला - BHUPENDRA SINGH RETIREMENT POLITICS

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''आरोप साबित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.''

BHUPENDRA SINGH REJECT ALLEGATIONS
भूपेंद्र सिंह का बयान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 5:59 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 7:00 PM IST

सागर: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे द्वारा भोपाल में प्रेसवार्ता कर उन पर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने हेमंत कटारे को चुनौती देते हुए कहा, ''अगर वह आरोपों को प्रमाणित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.'' वहीं, उन्होंने कहा कि, ''इन आरोपों को लेकर हेमंत कटारे पर मानहानि का दावा करेंगे.''

गौरतलब है कि, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाया है कि, ''भूपेंद्र सिंह के परिवहन मंत्री रहते हुए सौरभ शर्मा की पदस्थापना उनके विधानसभा क्षेत्र खुरई की मालथौन चेक पोस्ट पर हुई थी. उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की सीमा पर बनी मालथौन चेक पोस्ट पर मंत्री की सिफारिश पर पोस्टिंग की गई थी.''

हेमंत कटारे के आरोपों पर बोले भूपेंद्र सिंह (ETV Bharat)

'हेमंत कटारे आरोप प्रमाणित करेंं, राजनीति से संन्यास ले लूंगा'
पूर्व गृह एव परिवहन मंत्री और बीजेपी विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस नेता हेमंत कटारे के लगाए आरोपों को खरिज करते हुए कहा है कि, ''हेमंत कटारे मैनेज होकर आरोप लगाते हैं, ऐसे कई उदाहरण हैं. मेरे परिवहन मंत्री के कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा खुरई के मालथौन चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा. यदि हेमंत कटारे प्रमाणित करें, तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा और इन झूठे आरोपों को लेकर हेमंत कटारे पर मानहानि का केस करूंगा.''

'PC कर किसे बचा रहे हेमंत कटारे'
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, ''मैं हेमंत कटारे से पूछना चाहता हूं कि ऐसी कौन सी नोटशीट उनके पास है, जिसमें मैंने सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए सिफारिश या अनुमोदन किया हो. इतना ही नहीं, मैंने विचार के लिए भी कहा हो तो नोटशीट बताएं.'' उन्होंने सवाल किया कि, ''क्या पत्रकार वार्ता करके हेमंत कटारे सौरभ शर्मा या किसको बचाना चाहते हैं. जब एजेंसियां जांच कर रहीं हैं, तो प्रेसवार्ता का औचित्य क्या है. जांच में सब सामने आ जाएगा.''

हेमंत कटारे की कॉल डिटेल की जांच हो
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि, ''हेमंत कटारे मैनेज होकर प्रेसवार्ता करते हैं. ये कई मामलों में सिद्ध हो चुका है. विधानसभा में जो आरोप लगाते हैं, बाद में उसी के समर्थन में पत्र लिखते हैं.'' उन्होंने बताया कि, ''हेमंत कटारे ने व्यापम घोटाले के आरोपी सुधीर शर्मा पर आरोप लगाने के बाद खंडन किया था. विपक्ष में रहकर सरकार के खिलाफ जो विषय उठाए, बाद में कैसे मैनेज हुए, यह हेमंत कटारे बताएं.'' उन्होंने कहा कि, ''हेमंत कटारे खुद महिला पत्रकार के साथ दुष्कर्म के आरोपी रहे हैं. एफएसएल जांच में दुष्कर्म को किस तरह पॉजिटिव से नेगेटिव कराया गया, यह कहानी मैं बताउंगा. हेमंत कटारे का आईएसबीटी पर पेट्रोल पंप और भोपाल में संपत्तियां कहां से आईं, ये बताएं.''

'हेमंत कटारे की कॉल डिटेल की जांच करें जांच एजेंसियां'
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, ''इनके भाई योगेश कटारे पर 35 आपराधिक केस हैं. आईएसबीटी पेट्रोल पंप के पास झुग्गी-झोपड़ियां में योगेश कटारे के संरक्षण में ब्राउन शुगर, गांजा और अफीम बेचने का काम होता है. ये भिंड से कैसे चुनाव जीते, ये सबको मालूम है. भोपाल से अपराधियों को भिंड ले जाकर बूथ कैप्चरिंग कर चुनाव जीते हैं. हेमंत कटारे बताएं कि परिवहन घोटाले के आरोपियों ने उन्हें कैसे मैनेज किया है. जांच एजेंसियों को हेमंत कटारे की कॉल डिटेल की जांच करना चाहिए, कहीं परिवहन घोटालों के आरोपियों से तो नहीं जुड़े हैं. हेमंत कटारे को मेरे कार्यकाल की सराहना करना चाहिए कि मैंने चेकपोस्टों को बंद कर दिया था.''

सागर: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे द्वारा भोपाल में प्रेसवार्ता कर उन पर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने हेमंत कटारे को चुनौती देते हुए कहा, ''अगर वह आरोपों को प्रमाणित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.'' वहीं, उन्होंने कहा कि, ''इन आरोपों को लेकर हेमंत कटारे पर मानहानि का दावा करेंगे.''

गौरतलब है कि, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाया है कि, ''भूपेंद्र सिंह के परिवहन मंत्री रहते हुए सौरभ शर्मा की पदस्थापना उनके विधानसभा क्षेत्र खुरई की मालथौन चेक पोस्ट पर हुई थी. उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की सीमा पर बनी मालथौन चेक पोस्ट पर मंत्री की सिफारिश पर पोस्टिंग की गई थी.''

हेमंत कटारे के आरोपों पर बोले भूपेंद्र सिंह (ETV Bharat)

'हेमंत कटारे आरोप प्रमाणित करेंं, राजनीति से संन्यास ले लूंगा'
पूर्व गृह एव परिवहन मंत्री और बीजेपी विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस नेता हेमंत कटारे के लगाए आरोपों को खरिज करते हुए कहा है कि, ''हेमंत कटारे मैनेज होकर आरोप लगाते हैं, ऐसे कई उदाहरण हैं. मेरे परिवहन मंत्री के कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा खुरई के मालथौन चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा. यदि हेमंत कटारे प्रमाणित करें, तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा और इन झूठे आरोपों को लेकर हेमंत कटारे पर मानहानि का केस करूंगा.''

'PC कर किसे बचा रहे हेमंत कटारे'
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, ''मैं हेमंत कटारे से पूछना चाहता हूं कि ऐसी कौन सी नोटशीट उनके पास है, जिसमें मैंने सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए सिफारिश या अनुमोदन किया हो. इतना ही नहीं, मैंने विचार के लिए भी कहा हो तो नोटशीट बताएं.'' उन्होंने सवाल किया कि, ''क्या पत्रकार वार्ता करके हेमंत कटारे सौरभ शर्मा या किसको बचाना चाहते हैं. जब एजेंसियां जांच कर रहीं हैं, तो प्रेसवार्ता का औचित्य क्या है. जांच में सब सामने आ जाएगा.''

हेमंत कटारे की कॉल डिटेल की जांच हो
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि, ''हेमंत कटारे मैनेज होकर प्रेसवार्ता करते हैं. ये कई मामलों में सिद्ध हो चुका है. विधानसभा में जो आरोप लगाते हैं, बाद में उसी के समर्थन में पत्र लिखते हैं.'' उन्होंने बताया कि, ''हेमंत कटारे ने व्यापम घोटाले के आरोपी सुधीर शर्मा पर आरोप लगाने के बाद खंडन किया था. विपक्ष में रहकर सरकार के खिलाफ जो विषय उठाए, बाद में कैसे मैनेज हुए, यह हेमंत कटारे बताएं.'' उन्होंने कहा कि, ''हेमंत कटारे खुद महिला पत्रकार के साथ दुष्कर्म के आरोपी रहे हैं. एफएसएल जांच में दुष्कर्म को किस तरह पॉजिटिव से नेगेटिव कराया गया, यह कहानी मैं बताउंगा. हेमंत कटारे का आईएसबीटी पर पेट्रोल पंप और भोपाल में संपत्तियां कहां से आईं, ये बताएं.''

'हेमंत कटारे की कॉल डिटेल की जांच करें जांच एजेंसियां'
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, ''इनके भाई योगेश कटारे पर 35 आपराधिक केस हैं. आईएसबीटी पेट्रोल पंप के पास झुग्गी-झोपड़ियां में योगेश कटारे के संरक्षण में ब्राउन शुगर, गांजा और अफीम बेचने का काम होता है. ये भिंड से कैसे चुनाव जीते, ये सबको मालूम है. भोपाल से अपराधियों को भिंड ले जाकर बूथ कैप्चरिंग कर चुनाव जीते हैं. हेमंत कटारे बताएं कि परिवहन घोटाले के आरोपियों ने उन्हें कैसे मैनेज किया है. जांच एजेंसियों को हेमंत कटारे की कॉल डिटेल की जांच करना चाहिए, कहीं परिवहन घोटालों के आरोपियों से तो नहीं जुड़े हैं. हेमंत कटारे को मेरे कार्यकाल की सराहना करना चाहिए कि मैंने चेकपोस्टों को बंद कर दिया था.''

Last Updated : Jan 16, 2025, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.