छात्रावास के सामने से शराब की दुकान हटाने को लेकर महिला नेताओं का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - शिवपुरी में छात्रावास के सामने से शराब की दुकान
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18239629-thumbnail-16x9-shiv.jpg)
शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के कोटा झांसी फोरलेन हाईवे पर स्थित शासकीय महाविद्यालय के पास शराब की दुकान है, जिसका महिला नेताओं ने विरोध किया है. इसके साथ ही वहां पर अनुसूचित जाति छात्रावास भी मौजूद है. वार्ड 3 की पार्षद शालिनी सोनी, वार्ड 15 की पार्षद खुशबू यादव, कांग्रेस नेता रचना सिंह, भावना अहिरवार सहित 6 से अधिक महिला अनुसूचित जाति छात्रावास पहुंची. जहां छात्राओं ने शराब की दुकान हटाने की बात कही है. छात्राओं की बात को महिला नेताओं ने गंभीरता से लेते हुए करैरा एसडीएम दिनेश चंद शुक्ला से संपर्क किया और उन्हें पूरी जानकारी दी. इस पर तत्काल करैरा एसडीएम दिनेश शुक्ला द्वारा आबकारी उपनिरीक्षक को महिला नेताओं के पास अनुसूचित जाति छात्रावास भेजा. यहां उपनिरीक्षक ने महिलाओं को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वो अपनी बात पर अड़ी रहीं और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शराब दुकान नहीं हटाई तो यहां उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा.
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi