Shivpuri Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब की 36 पेटियों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - शिवपुरी में अवैध शराब की तस्करी
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। करैरा में पुलिस ने अवैध शराब को लेकर एक बड़ी कार्रवाई है. अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो को बरामद करते हुए 4 तस्करों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो अवैध शराब भरकर ग्रामीण क्षेत्रों में खपाने के लिए लेकर जा रही है. इस पर थाना प्रभारी ने तकाल पुलिस टीम को गठित कर मछावलिब चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाया. इस दौरान एक स्कॉर्पियो कार में से 36 पेटियां अवैध शराब की जब्त की. पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया, ''यह शराब दतिया से लेकर आए हैं. पुलिस ने पकड़े गए चारों तस्करों रविंद्र रावत, संदीप रावत, अरविंद रावत और गजेंद्र बघेल को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 36 शराब की पेटियां पकड़ी गए, जिसकी कीमत 1.26 रुपये बताई गई है. इन तस्करों पर आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया, ''आरोपियों के पास से 36 शराब की पेटियां जब्त की है. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.