Shivpuri Capsicum Farmer कंप्यूटर इंजीनियर ने उगाई शिमला मिर्च, 20 लाख की आमदनी! [VIDEO] - शिवपुरी में शिमला मिर्च की खेती
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के ठर्रा-ठरी के कंप्यूटर इंजीनियर किसान हर्षवर्धन मजेजी ने 5 बीघा जमीन में नया प्रयोग करते हुए यहां पर शिमला मिर्च उगाई है. (Shivpuri Capsicum Farmer) मजेजी ने शिमला मिर्च की खेती ड्रिप- एरिगेशन पद्धति से करके 20 लाख रुपए कमाने का लक्ष्य रखा है. अभी तक मजेजी अपने खेत से लगभग 100 क्विंंटल शिमला मिर्च निकाल चुके हैं और आने वाले समय में मौसम अनुकूल रहा तो शिमला मिर्च का अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद जताई है. वर्तमान में यह शिमला मिर्च बाजार में 40 से 50 रुपए किलो बिक रही है. शिवपुरी में परंपरागत खेती के तौर पर वैसे गेहूं, चना, मूंगफली व सोयाबीन की फसलें ज्यादातर किसान करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST