नेशनल हाइवे पर रफ्तार का कहर! ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, एक की मौत - शिवपुरी में हादसे में एक की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा के अमोला थाना क्षेत्र में ट्रक चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है. इस हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार भौती थाना क्षेत्र के कैडर गांव के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग
ट्रैक्टर ट्रॉली से गिट्टी लेने सलैया क्रेशर पर जा रहे थे. कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे स्थित वीरपुर गांव के समीप झांसी की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. ट्रैक्टर में सवार चारों लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए. वहीं, ट्रक चालक ट्रॉली को 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. हादसे में सचिन सिंह लोधी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को देख राहगीरों ने अमोला पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों ने घायलों को ट्रैक्टर के नीचे से निकला और इलाज के लिए करैरा के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया. अमोला पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.