शहडोल में चला मामा का बुलडोजर, दुष्कर्म के आरोपी के मकान को किया ध्वस्त - शहडोल में फिर चला मामा का बुलडोजर
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। जिले में एक बार फिर से आरोपियों के घर पर मामा का बुलडोजर चला है. एक दुष्कर्म के आरोपी के मकान को प्रशासन ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया है. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, प्रशासन के भी आला अधिकारी मौजूद रहे. जैतपुर थाना क्षेत्र में करीब 15 दिन पहले एक 27 साल के युवक ने पड़ोस में रहने वाली 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार को प्रशासन ने आरोपी पर एक्शन लेते हुए शासकीय भूमि पर उसके निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चला दिया.