सीहोर में PPE किट पहनकर किया संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन, सरकार को दिलाई कोरोनाकाल की याद - सीहोर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। जिले के लगभग 950 संविदा स्वाथ्य कर्मी पिछले 5 दिनों से हड़ताल पर हैं, जबकी प्रदेश भर के लगभग 35 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर होने से स्वाथ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है. (sehore contract health workers strike) बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार को कोरोना काल की याद दिलाने के उद्देश्य से PPE किट पहनकर प्रदर्शन किया. संविदा स्वास्थ्य कर्मी नियमितीकरण और वेतनवृद्धि जैसी प्रमुख मांगो को लेकर हड़ताल पर है. उनका आरोप था कि कोरोनाकाल के दौरान हमने जान पर खेल कर सेवाएं दीं अपने बच्चों ,परिजनों से दूर रहे अब सरकार हमें भूल गई है. इसीलिए वे सरकार को कोरोनाकाल की याद दिलाने के लिए पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST