सतना रेलवे परिसर में स्टाल में अचानक लगी आग, देखिए VIDEO - सतना रेलवे कोच रेस्टोरेंट्स
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। मध्यप्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन परिसर स्थित कोच रेस्टोरेंट्स के सामने बने स्टाल में अचानक आग लग गई. घटना के बाद परिसर में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. हालांकि, रेस्टोरेंट के कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों की मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. फायर सेफ्टी विभाग के अधिकारी आरपी सिंह परमार ने बताया कि कढ़ाई में रखे तेल में अचानक आग भड़क थी. इसकी वजह से पूरा फास्ट फूड का किचन जलकर खाक हो गया है, लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.