Truck Fire In Sagar: सागर भोपाल मार्ग पर चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। जिले के राहतगढ़ में सागर भोपाल मार्ग पर मजार के नजदीक एक चलते ट्रक में अचानक आगजनी का मामला सामने आया है. गनीमत ये रही कि ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली. बता दें ये ट्रक औबेदुल्लागंज से नल जल योजना के पाइप लेकर सीधी जा रहा था. राहतगढ़ में भोपाल तिराहे के पहले मजार के पास ट्रक में अचानक आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और सागर नगर निगम सहित आसपास की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद सागर भोपाल मार्ग पर यातायात करीब दो घंटे बाधित रहा. सागर और भोपाल दोनों तरफ यात्री बसें और निजी वाहन काफी देर तक खड़े रहे. वहीं, ड्राइवर इकबाल ने बताया कि ट्रक जब घाटी चढ़ रहा था, तो अचानक शार्ट सर्किट से इंजन में आग लग गई और उसी आग से ब्रेक पाइप भी जल गया.