Ratlam wedding Violence: डीजे की बात पर आमने-सामने हुईं 2 बारातें, एक दूसरे पर लठ और बेल्ट से हमला - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18382781-thumbnail-16x9-img.jpg)
रतलाम। शादी समारोह में उस समय खलबली मच गया जब दो बरातें आमने-सामने हो गईं. जानकारी के अनुसार, बीती देर रात डोसीगावँ स्थित 2 परिवारों के यहां बारातें आईं. शादी समारोह स्थल से थोड़ी दूर पर ही दोनों बरातें डीजे की बात को लेकर आमने सामने हो गई और दोनों पक्षों ने लठ ओर बेल्ट से एक दूसरे पर हमला भी कर दिया. जिसमें कई बाराती और रिश्तेदार घायल हो गए. इस हादसे में मालवीय परिवार के वर एवं वधू पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं. घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज करवाया जा रहा है. घायलों में दूल्हे और दुल्हन के पिता भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर मामले को शांत कराया. लड़के वालों की तरफ से घायल दिनेश ने बताया कि मेरे मामा के लड़के की शादी थी. हम महिदपुर से बारात लेकर डोसीगांव आये, हमारे पीछे से आ रही बारात ने हम पर पत्थर और लठ से हमला कर दिया. वहीं दुल्हन की तरफ से कौशल्या मालवीय ने बताया कि हमारे साथ मारपीट की गई है, जिसमें हमारे परिवार के लोग घायल हुए हैं.