श्रद्धा के कई रंग, यहां चॉकलेट से तैयार किया गया अयोध्या राम मंदिर, मन मोह लेगा ये VIDEO - अयोध्या राम मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 18, 2024, 3:42 PM IST
इंदौर। अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण और मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां देशभर में उल्लास का माहौल है. वहीं इस अवसर पर हर कोई अपनी ओर से कुछ ना कुछ नया कर रहा है. इंदौर के शेरेटन ग्रैंड होटल के शेफ और उनकी टीम ने 40 किलो चॉकलेट से भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति तैयार की है. चॉकलेट का यह राम मंदिर 22 जनवरी को होटल में आकर्षक रूप से सजाया जाएगा. दरअसल, इंदौर नगर निगम ने शहर की तमाम होटल में राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने के निर्देश दिए थे. प्रतिकृति लगाने के बजाय शेरेटनग्रैंड होटल के शेफ अमित मिश्रा और उनके 7 सदस्य की टीम ने कुछ अलग हटकर करने की ख्वाहिश में चार दिन की लगातार 5 से 6 घंटे की मेहनत के बाद शहर में पहली बार चॉकलेट का राम मंदिर तैयार किया है. इस मंदिर को तैयार करने में अमित मिश्रा की टीम को डार्क चॉकलेट, सफेद चॉकलेट और मिल्क चॉकलेट का उपयोग करना पड़ा. जिसमें 10 से 20 डिग्री के तापमान में इसे सुरक्षित रखा जा सकेगा. मंदिर को बनाने में करीब 40 किलो चॉकलेट का उपयोग किया गया है. जिसमें अलग-अलग कलर्स भी चॉकलेट के हिसाब से ही तय किए गए हैं. अमित मिश्रा ने बताया 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. उस समय होटल में भी आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. चॉकलेट के मंदिर को भी इस दौरान होटल कैंपस में आकर्षक रूप से सजाया जाएगा और राम मंदिर के भव्य आयोजन के अवसर पर इस चॉकलेट के मंदिर को भी होटल के कस्टमर और शहर के तमाम लोगों को देखने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.