Raisen News: NSUI ने BJP की जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध में किया प्रदर्शन, पुलिस ने पकड़कर वाहनों में बैठाया - झूठ व भ्रष्टाचार की यात्रा बताया
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-09-2023/640-480-19559204-thumbnail-16x9-rsn--aspera.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 20, 2023, 12:54 PM IST
रायसेन। बुधवार को बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध में एनएसयूआई नेताओं ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध करने के लिए रायसेन जिला मुख्यालय पर एक दर्जन से ज्यादा एनएसयूआई के कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए. जिन्होंने अपने सिर व हाथों पर काली पट्टी बांधकर जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध किया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल दागे. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार और प्रदेश की माली हालत को लेकर गंभीर आरोप लगाए. विरोध के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, जिसने विरोध कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक पकड़कर वाहनों बैठा दिया. एनएसयूआई रायसेन के अध्यक्ष नितिन रघुवंशी ने कहा कि ये झूठ व भ्रष्टाचार की यात्रा है.