राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर गृह मंत्री का पलटवार, बोले- देश की जनता राजभक्त सब जानती है - राहुल गांधी ने अमेरिका में मोदी के खिलाफ बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की स्थिति को लेकर जो बयान दिया है, उसके बाद एक बार फिर से राजनीतिक हलकों में वार और पलटवार की स्थिति बन गई है. ऐसे में पूरी भाजपा राहुल गांधी पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है कि वह देश के बाहर जाकर देश को बदनाम करने की बात करते हैं. जिस तरह से उन्होंने अमेरिका में पीएम मोदी और देश को लेकर बात कही है, उसे लेकर देश में राहुल गांधी को लेकर सब अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं. इसी बीच एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि यह देश की राष्ट्रभक्त जनता है, यह सब जानती है. गृहमंत्री ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो अमेरिका का राष्ट्रपति अभी एक सप्ताह पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ मांग रहा हो और यह बात सुनकर पूरे देश के लोगों का माथा गर्व से ऊपर हुआ था. उसी अमेरिका की धरती पर आप भारत का अपमान कर रहे हैं. आप जो कर रहे हो उससे व्यक्ति का नहीं पूरे देश का अपमान होता है. आप अपने आप को लगातार सुर्खियों में बनाए रखने के लिए विदेश में जाकर भारत को नीचा दिखाने की कोशिश करते हो.