Narsinghpur News: देशी मुर्गा के साथ खुलेआम बिक रहे खरगोश,वन विभाग अनजान - एमपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर जिले में अब मुर्गा के साथ खुलेआम खरगोश भी मिलना शुरू हो गए हैं. जी हां, जानकर हैरान मत होइए. यह खबर सच है. नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में मुर्गा के शौकीनों के साथ ही यहां पर आपको सफेद खरगोश भी मिल जाएंगे और जब यह बात मीडिया को पता चला तो कैमरे पहुंच गए. मीडिया को देख सफेद खरगोश और मुर्गा बेचने वालों में हड़कंप मच गया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है "यहां तो मुर्गा की तरह खरगोश मिलना भी आसान हो गया है और लोग अपनी मर्जी के मुताबिक सफेद खरगोश खरीद लेते हैं. यह सब हैरान करने वाला है, क्योंकि वन विभाग के ऑफिस के सामने ही खुलेआम मिलता है. बता दें कि खरगोश वन्य प्राणियों में आता है और इसे नहीं बेचा जा सकता.