ग्वालियर: महापौर खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत फूल बाग मैदान पर 50वीं राज्य स्तरीय जूनियर अंडर 20 कबड्डी प्रतियोगिता में गुरुवार देर रात जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान ग्वालियर और इंदौर के खिलाड़ियों के बीच मारपीट हुई और दोनों तरफ से एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई. बाद में आयोजकों ने इस मैच को रद्द कर दिया. जिसके अब शुक्रवार को होने की संभावना है.
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब ग्वालियर और इंदौर के बीच खेला जा रहा कबड्डी मुकाबला नॉकआउट पॉइंट बराबर होने के बाद दोनों तरफ के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर टिप्पणी शुरू कर दी. इंदौर टीम ने ग्वालियर के खिलाड़ियों पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है. वहीं ग्वालियर की टीम ने इंदौर के खिलाड़ी पर असिस्टेंट रेफरी को धक्का मारने का आरोप लगाया.
50वीं राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-20 बालक प्रतियोगिता के मैच के दौरान भिड़े खिलाड़ी
दरअसल ग्वालियर के फूल बाग मैदान पर 50वीं राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-20 बालक प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ है. इस दौरान ग्वालियर और इंदौर की टीम के बीच नॉकआउट मुकाबला शुरू हुआ. लास्ट के आखिरी मिनट में खेल के पहुंचने पर दोनों टीमों का स्कोर 25-25 पॉइंट पर था. मुकाबला रोमांचक होने पर आसपास खड़े टीमों के सपोर्टर दर्शक अपनी अपनी पसंदीदा टीम की जीत के लिए नारे लगाने लगे.
- भोपाल में दो गुटों में झड़प, लहराई तलवारें, जमकर पथराव, बाइक स्पीडिंग का मामला
- कुर्सी बनी झगड़े की वजह, चेयर पर बर्मन समाज को बैठा देख यादवों ने पीटा
इसी दौरान खेल के बीच ग्राउंड पर मौजूद असिस्टेंट रेफरी संस्कार सिंह ने इंदौर के एक खिलाड़ी को नियमों के तहत आउट कर ग्राउंड के बाहर जाने का इशारा किया. आरोप है कि इंदौर टीम के 11 नंबर टी-शर्ट पहने खिलाड़ी ने असिस्टेंट रेफरी को धक्का देकर गाल पर चांटा मार दिया. यह देख दर्शकों ने इंदौर के खिलाड़ियों की तरफ दौड़ लगाकर कुर्सियों के साथ लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी.
आयोजकों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना के जो वीडियो सामने आए हैं उसमें ग्वालियर टीम के खिलाड़ी भी अपने हाथों में कुर्सी लेकर इंदौर टीम के खिलाड़ियों की मारपीट करते हुए नजर आए हैं. देखते ही देखते पूरा खेल का मैदान जंग के मैदान में बदल गया. आनन-फानन में आयोजकों ने पुलिस को सूचना दी. जैसे ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा कबड्डी के मैदान से सभी दर्शक चले गए. वहीं जमकर मारपीट का शिकार हुए इंदौर टीम के खिलाड़ी भी ग्राउंड से जान बचाकर भाग निकले.
पुलिस सुरक्षा के बीच मैच कराने की मांग
मैच रेफरी संस्कार सिंह का कहना है "मेरे साथ इंदौर के खिलाड़ी ने मारपीट की जिसके बाद उग्र हुए दर्शकों ने अपना आपा खो दिया." वहीं इंदौर टीम के कोच मोहित का आरोप है कि ग्वालियर की टीम के खिलाड़ियों ने अपनी हार को करीब देखते हुए उनके खिलाड़ियों के साथ मारपीट की है. ऐसे में यदि मैच का आयोजन हो तो वह पुलिस सुरक्षा के बीच ही आयोजित हो. फिलहाल आयोजकों ने मैच का फैसला सुरक्षित रखा है.