Pravasi Bharatiya Sammelan इंदौर में ग्लोबल समिट से पहले सड़कों पर भीषण जाम - इंदौर समिट से पहले लगा ट्रैफिक जाम
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत 8 जनवरी से हो रही है. इसमें कई देशों से लोग यहां आ रहे हैं, इनकी सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया था(pravasi bharatiya sammelan in Indore). इसकी वजह से विभिन्न जगहों पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है. जाम लगने की वजह से रहवासियों को कई तरह कि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक समस्या इंदौर एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आस पास की कॉलोनी के रहवासियों को हो रही है, क्योंकि उन्हें कई किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ रहा है(traffic jam before summit in Indore). शनिवार को जिस तरह से जाम की स्थिति निर्मित हुई है, उसको देखते हुए पुलिस किस तरह की आने वाले दिनों में योजना बनाती है, ये देखना होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST