छिंदवाड़ा: महाकुंभ प्रयागराज में हर कोई आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहा है. ऐसे ही छिंदवाड़ा के रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग 1300 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे. उन्होंने 20 दिनों में यह सफर पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने साइकिल चला कर स्वस्थ रहने का भी लोगों को संदेश दिया है.
20 दिनों में पूरी की 1300 किलोमीटर की यात्रा
पनारा निवासी 65 वर्षीय संजय विनायक ने 18 जनवरी को प्रयागराज की यात्रा शुरू की थी. उन्होंने 20 दिनों में साइकिल से यात्रा कर 1300 किलोमीटर का सफर तय किया. संजय विनायक ने कहा, " इस भागम भाग वाली दुनिया में लोगों के पास समय नहीं बचा है. मेहनत नहीं करने के कारण लोगों के शरीर में कई तरह की बीमारियां हो रही हैं. साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है."
सफर में लोगों को किया जागरूक
श्रद्धालु संजय विनायक ने कहा, " मैंने खुद की आस्था के अनुसार प्रयागराज की यात्रा करने का ठान लिया था. यात्रा के दौरान जगह-जगह रुक कर लोगों से स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने की अपील की है. इसमें कई स्कूलों और सामाजिक संगठनों के बीच भी गए थे. मैंने रास्ते में सनातन धर्म के सबसे बड़े महापर्व कुंभ के बारे में भी लोगों को बताया."
- महाकुंभ भगदड़ में मध्य प्रदेश के 3 श्रद्धालुओं की मौत, कुंभ प्रशासन ने किया अंतिम संस्कार
- कुंभ में शाही स्नान का टाइम तय, बनेंगे सैटेलाइट रेलवे स्टेशन, सिंहस्थ 2028 की चकाचक तैयारियां
कुंभ की 20 दिनों में साइकिल से यात्रा कर संजय विनायक शुक्रवार को छिंदवाड़ा वापस लौटे. उनका समाजसेवी संगठनों ने स्वागत किया. राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू ने कहा, " इस उम्र में भी उनका सनातन धर्म के प्रति प्रेम सराहनीय है. ऐसे समय में 1300 किलोमीटर साइकिल चलाकर सफल यात्रा करना बड़ी बात है."