बुरहानपुर में पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को दबोचा, 12 देसी पिस्टल और सामाग्री की जब्त, देखें..वीडियो..

By

Published : Jan 4, 2023, 11:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

thumbnail
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में खकनार थाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल पुलिस ने विशेष ऑपरेशन के तहत ग्राम पाचौरी में दबिश देकर 12 अवैध देसी पिस्टल व अवैध हथियार बनाने की सामग्री के साथ एक आरोपी शमशेर सिंह सिकलीगर को गिरफ्तार किया है. जबकी दूसरा आरोपी शेर सिंह सिकलीगर फरार है. पुलिस जल्द उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.खकनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पाचौरी के कुछ पुराने अपराधियों द्वारा पिछले कई दिनों से अवैध हथियार बनाये जा रहे है. जिनकी डिलीवरी ग्राम पाचौरी के बाहर की जानी है. सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खकनार, चौकी डेढ़तलाई, डीआरपी लाइन व सायबर सेल की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा ग्राम पाचौरी में घेराबंदी की गई. कार्यवाही के दौरान एक शमशेर सिंग पुत्र धरमसिंग सिकलीगर उम्र 31 वर्ष निवासी पाचोरी को गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी फरार हो गया. शमशेरसिंग के कब्जे से कुल 12 अवैध देसी पिस्टल व हथियार निर्माण सामग्री जब्त की गई. आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 09/23 धारा 25(1-B)(A) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. (Police arrested illegal arms smuggler in burhanpur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.