OMG..आईबस में लगी आग! धुआं निकलते ही जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे यात्री, देखें VIDEO - इंदौर आगजनी की घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर के संयोगिता गंज थाना क्षेत्र में मौजूद शिवाजी वाटिका से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक आईबस में से धुआं निकल रहा है और बस से निकलकर यात्री यहां-वहां भाग रहे हैं. वीडियो पर संयोगिता गंज थाना प्रभारी तहजीब काजी का कहना है कि "वीडियो शिवाजी वाटिका पर मौजूद एक आईबस का है. बस में मौजूद ड्राइवर को जब बस से धुआं निकलते दिखा तो उसने बस को वहीं पर रोक दिया और जब उसमें बैठे यात्रियों को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद जैसे ही यात्रियों का निकलना शुरू हुआ तो वहां पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. हालांकि ये एक आगजनी की ही घटना थी, लेकिन घटना भीषण नहीं थी. मात्र शॉर्ट सर्किट के कारण थोड़ी सी ही आग बस में लगी थी और उसके बाद ड्राइवर ने बस को वहीं पर रोक दिया और यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया. इसके बाद दमकल विभाग सहित अन्य लोगों को सूचना दी और मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.