साल के पहले दिन तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने संभाली व्यवस्था - ओंकारेश्वर में श्रद्धालु
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 1, 2024, 2:52 PM IST
खंडवा। नव वर्ष के पहले दिन तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भारी भीड़ रही. लोगों ने धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से नया साल ओंकारेश्वर में मनाया. नर्मदा के घाट श्रद्धलुओं से पटे रहे. मंदिर में दर्शन के लिए लोगों को घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ा. ओंकारेश्वर में नए साल का उत्साह चरम पर रहा. एक दिन पहले से ही बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचे. इससे धर्मशाला, होटल और लॉज पूरी टार से फूल हो गए. नव वर्ष के पहले दिन भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बना रहा. सुबह करीब 4 बजे से ही मंदिर के बाहर दर्शन के लिए भीड़ रही. दोपहर तक भीड़ पुल तक पहुंच गई. भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन पर रोक रही. भीड़ इतनी की पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. भोलेनाथ के दर्शन का उत्साह इतना की श्रद्धालु घंटों तक लाइन में खड़े रहे. वहीं घाटों पर गोताखोर और होमगार्ड के जवान तैनात रहे.