Neemuch News: मोखमपुर गांव में घुसे मगरमच्छ का वन विभाग ने किया रेस्क्यू, गांधी सागर जलाशय में सुरक्षित छोड़ा - मगरमच्छ का रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। जिले के ग्राम पंचायत मोखमपुरा में एक मगरमच्छ घुस गया. जहां पर मगरमच्छ घुसा वहां गाय, भैंस व बकरियां बंधी थीं. झाड़ियों में कुछ हलचल हुई तो ग्रामीणों ने देखा कि ये तो मगरमच्छ है. इसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई. इसकी सूचना बुधवार रात 10 बजे मनासा वन विभाग परिक्षेत्र अधिकारी शरद जाटव को दी गई. वन अमले ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित पिंजरे में कैद किया गया. यह मगरमच्छ करीब 5 फीट लंबा व 50 किलो वजनी था. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे गांधी सागर जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया. वन विभाग की टीम में मिठू सिंह चंद्रावत, प्रेमसिंह गोंड, आत्माराम मीणा आदि थे.