नर्मदापुरम में चोर ने की ATM में तोड़फोड़, चोरी की कोशिश करता कैमरे में कैद [VIDEO] - नर्मदापुरम चोर ने तोड़ा एटीएम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16985140-thumbnail-3x2-naema.jpg)
नर्मदापुरम। पिपरिया नगर से सटे हथवास में शनिवार की रात आईडीबीआई बैंक एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया. इस दौरान चोर लोहे का औजार लेकर एटीएम के पास पहुंचा और उसे तोड़ने की कोशिश की(Narmadapuram thief broke atm). इसका सीसीटीवी भी सामने आया है. इसकी शिकायत रविवार को शाखा हथवास के प्रबंधक मयंक भार्गव ने मंगलवारा थाने पहुंचकर की. सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने बताया कि, बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ की है. किसी प्रकार की चोरी नहीं हुई है. तोड़फोड़ करने वाला शराब के नशे में लग रहा है. एक साल पहले भी एक मानसिक विक्षिप्त लड़के ने एटीएम से छेड़छाड़ की थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST