किसानों ने तहसील कार्यालय गेट पर लगाया जाम, मुआवजे की मांग को लेकर की नारेबाजी - नर्मदापुरम किसानों ने तहसील कार्यालय का गेट जाम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18422289-thumbnail-16x9-kkk.jpg)
नर्मदापुरम। जिले की सिवनी मालवा तहसील में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के बाद किसान अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर किसान तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान किसान नाराज नजर आए. किसानों ने जब प्रभारी तहसीलदार से पूछा कि सर्वे कराकर कितने दिन में मुआवजा दिया जाएगा. इस पर तहसीलदार ने टाइम नहीं बताया जिसको लेकर किसान नाराज होकर तहसील कार्यालय के गेट पर जाम लगाकर बैठ गए. किसानों ने गेट पर ही नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान कोई भी अधिकारी बाहर नहीं आया, इसकी सूचना लोगों ने सिवनी मालवा थाने में दी. बाद में मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय ने किसानों से चर्चा कर प्रभारी तहसीलदार को बुलवाया. इसके बाद तहसीलदार ने किसानों से 15 दिनों का समय मांगा, तब जाकर किसानों ने जाम खोला.
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi