नर्मदापुरम में चाकूबाजी में घायल युवक की मौत, 4 आरोपी गिराफ्तार - mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। शहर के बीचोंबीच पिछले 24 घंटे पहले हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई. मामले के चारों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को अमर चौक में नौगजा निवासी युवक के ऊपर 4 लोगों ने चाकू (Narmadapuram Chakubaji) से हमला कर दिया था. आरोपियों ने युवक के पेट में चाकू घोंप दिया था. घटना के बाद घायल अवस्था में ही युवक कोतवाली थाने पहुंचा था. मामले को लेकर एसडीओपी पराग सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे को अमर चौक के पास दो गुटों के बीच में झगड़ा हो गया था. जिसमें शाहिद पर तीन से चार लोगों ने हमला कर दिया था. इलाज के दौरान शाहिद को भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. मामले में 23 वर्षीय अमन लोखंडे, विकास कलोसिया, सौरभ शिंदे एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST