रीवा: मकर संक्रांति के मेले में जाना एक दंपति को भारी पड़ गया. मामूली बात को लेकर कुछ लोगों ने पहले तो पति की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद पति को छुड़ाने गई पत्नी के बाल खीचकर उसे जमीन पर पटकने का प्रयास किया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है. घटना को लेकर एसपी विवेक सिंह का कहना है कि, ''अभी तक किसी की तरफ से थाने में शिकायत नहीं की गई है. मारपीट करने वाले व्यक्तियों की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी.''
मकर संक्रांति के मेले में पति पत्नी के साथ पिटाई
दरअसल, जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र स्थित जनेह थाना अंतर्गत झिन्ना गांव में मंगलवार मकर संक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया था. बताया गया की पति पत्नी मेले में घूमने गए थे. वहां उसका भाई भी मौजूद था. इसी दौरान युवक की किसी बात को लेकर अपने भाई से झड़प हो गई. तभी भाई के अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद लोगों ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी.
इसी दौरान पति की पिटाई होते देखकर पत्नी बीच बचाव करने आई, लेकिन उपद्रवियों ने उसे भी नही बक्शा. उन्होंने महिला के बाल पकड़े और खींचकर जमीन पर गिराने का प्रयास किया. तभी मेले में उपस्थित अन्य युवकों ने बीच बचाव किया. इसके बाद मेले में तैनात पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया.
- आगर मालवा में बीच सड़क पर पूर्व विधायक के बेटे की पिटाई, थाने लेकर आई पुलिस
- रायसेन में धान चोरी के आरोप में व्यक्ति को निवस्त्र कर पीटा, वायरल वीडियो पर पुलिस का संज्ञान
मामले में नहीं की गई शिकायत: एसपी
मेले में पति पत्नी के साथ हुई मारपीट के वायरल वीडियो को लेकर एसपी विवेक सिंह ने बताया कि, ''घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो की जांच करके मारपीट करने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, जिन्हें पकड़कर जल्द कार्रवाई की जाएगी. मामले में अभी तक पीड़ित की ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. प्रयास किया जाएगा की उनके द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई जाए. ताकि उपद्रवियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके.''