Narmadapuram Controversial Post: लाडली बहना योजना पर विवादित पोस्ट, भाजयूमो ने फूंका जिला कांग्रेस अध्यक्ष का पोस्टर - लाडली बहना योजना पर विवादित पोस्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17958642-thumbnail-4x3-img.jpg)
नर्मदापुरम। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल द्वारा अपने फेसबुक पर शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर विवादित पोस्ट किया था. इस पोस्ट को लेकर नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल के पोस्टर जलाया. भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि ''प्रदेश सरकार द्वारा विगत दिनों लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया था. इसमें माताओं और बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपये शासन द्वारा उनके खाते में दिये जायेंगे. पुष्पराज पटेल द्वारा बौखलाहट में फ़ेसबुक पर गलत बातें लिखते हुये योजना का मखौल उड़ाया, उन्होंने माताओं, बहनों और प्रदेश की समस्त जनता का अपमान किया है''. वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल का कहना है कि ''रतलाम में भगवान हनुमान के सामने भाजपा नेताओं द्वारा अश्लील कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसे लेकर पूरे जिले में भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया था. जिसके विरोध में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनका पोस्टर जलाया है''.