Narmadapuram: पिपरिया थाने पहुंचा छोटा बच्चा, साइकिल चोरी की लिखाई रिपोर्ट - नर्मदापुरम रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा बच्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। अंकल मैं स्कूल के लिए पेन और स्केल खरीद रहा था, इतने में दुकान से मेरी साइकिल चोरी हो गई. अब मैं स्कूल कैसे जाऊंगा. आप मेरी साइकिल खोज दीजिए. गुरुवार को शिकायत लेकर एक छोटा बच्चा पिपरिया के मंगलवारा थाने पहुंच गया. यहां पहुंचकर पुलिस अधिकारी को अपनी साइकिल चोरी होने की जानकारी दी. (narmadapuram Childs bicycle stolen) पिपरिया के मंगलवारा थाने में मौजूद सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने भी बच्चे की पूरी शिकायत सुनी और साइकिल खोजकर वापस देने के लिए बच्चे को आश्वासन दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST