MP Tikamgarh: BJP पार्षद ने नगर परिषद अध्यक्ष और CMO पर लगाए आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
टीकमगढ़। भाजपा पार्षद अभिषेक खरे रानू ने नगर पालिक द्वारा दी जा रही सड़क,बिजली, सफाई एवं पेयजल सप्लाई सहित विभिन्न सुविधाओ को अव्यवस्थित बताते हुए नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. भाजपा पार्षद रानू द्वारा कहा गया है कि जनता को अंधेरे में रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष से उनकी ही पार्टी के पार्षद नाराज हैं. भाजपा पार्षद रानू ने कहा कि सीएमओ द्वारा जो आदेश जारी किया गया है, उसमें लिखा हुआ है कि किसी भी घर में मृत्यु हो जाने के पश्चात अगर उसके घर का सदस्य मृत्यु प्रमाण पत्र लेने आता है तो उसे टैक्स देना होगा. जिस घर में मृत्यु हो जाए, उस घर के सदस्य से दुखद समय में टैक्स मांगना बहुत ही गंदा कृत्य है. रानू ने कांग्रेस के सभी नेताओ को भी दोषी ठहराया है.