MP Shivpuri 50 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय को 3 घंटे रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला - Bajrang Dal workers rescue operation
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17771293-thumbnail-4x3-co-aspera.jpg)
शिवपुरी। जिले के पोहरी में एक गाय 50 फुट गहरे कुएं में गिर गई. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की टीम मौके पर पहुंची और गाय को बाहर निकालने का रेस्क्यू आपरेशन चलाया. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पोहरी कस्बे में श्योपुर रोड पर पेट्रोल पंप के पीछे स्थित एक बिना मुंडेर के कुएं में बुधवार की शाम को गाय गिरी थी.
कुएं में 10 फीट पानी : जिस कुएं में गाय गिरी, उसमें करीब 10 फीट से अधिक पानी भरा था. जिस कारण कुएं में गिरने के बाद भी गाय को चोट नहीं लगी. गाय पानी में ऊपर तैर रही थी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया. कार्यकर्ता कुएं में नीचे उतरे. वहां उन्होंने गाय को रस्सी से बांधा और कुएं के ऊपर खड़े लोगों ने रस्सियों को खींचकर गाय को सुरक्षित बाहर निकाला.
Vidisha: मालगाड़ी-प्लेटफार्म के बीच फंसी गाय का सफल रेस्क्यू
ग्रामीणों ने भी की मशक्कत : बताया जा रहा है कि गाय भोजन की तलाश में घूमते हुए वहां पहुंची और अचानक बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी. पास ही में स्थित खेतों पर मौजूद कुछ लोगों ने गाय को कुएं में गिरते देख लिया, जिस कारण समय रहते गाय को कुएं से बाहर निकाल लिया गया. अन्यथा रातभर पानी में रहने और ठंड से गाय की मौत भी हो सकती थी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ ही ग्रामीण भी पूरी शिद्दत के साथ रेस्क्यू में जुटे रहे. इसके बाद ग्रामीणों ने इस बात पर चिंता जताई कि बिना मुंडेर के कुएं कितने घातक हो सकते हैं. गांव व इसके आसपास अधिकांश कुएं बिना मुंडेर के हैं.