CM शिवराज के क्षेत्र में आदिवासी नाबालिग से रेप का मामला गर्माया, पुलिस थाने का घेराव - CM शिवराज के क्षेत्र में नाबालिग से रेप
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समाज की नाबालिग से रेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिले की रेहटी थाना के तहत ग्राम बायां में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को आदिवासियों ने थाने में जमकर प्रदर्शन करते हुए घेराव किया. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने दिग्विजय सिंह ने भी कार्रवाई की मांग की है. पूर्व सीएम ने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं की जाती तो वह थाने में जाकर धरना देंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के क्षेत्र में इस प्रकार की वारदात होने से पुलिस में हड़कंप है. आदिवासी समाज के वोट बैंक को लेकर बीजेपी व कांग्रेस में घमासान के बीच इस प्रकार की वारदात होने से इस पर प्रशासन की भी नजर है.
एक गिरफ्तार, दूसरे का नाम रिपोर्ट में नहीं : जानकारी के मुताबिक ग्राम बायां में आदिवासी नाबालिग बालिका से 14 फरवरी को दुष्कर्म किया गया है. रेहटी थाने में नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता के बयान के अनुसार रेहटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. शनिवार को आदिवासी संगठन ने पीड़िता परिवार के साथ रेहटी थाने का घेराव किया. साथ घटना में एक अन्य आरोपी के शामिल होने का आरोप लगाते हुए उसे भी गिरफ्तार करने की मांग की है.
Must Read:अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.. |
दूसरे आरोपी को लेकर बवाल : आरोप है कि इस आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट में नहीं लिखा है. इसी बात से नाराज आदिवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया और घेराव कर कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि पुलिस जान बूझकर दूसरे आरोपी को बचाने में जुटी है. अगर जल्द ही दूसरे आरोपीको गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे. चूंकि मामला सीएम शिवराज के क्षेत्र का है और वो भी आदिवासी समाज का. इसलिए पुलिस में हड़कंप है.