MP Political News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक पहुंचे प्रभात झा के घर, जानें बंद कमरे में क्या हुई चर्चा.. - ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक पहुंचे प्रभात झा के घर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-09-2023/640-480-19410637-thumbnail-16x9-vhd.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 1, 2023, 9:29 PM IST
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को अचानक सचिन तेंदुलकर मार्ग पर स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा के आवास पर पहुंचे, यहां दोनों नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की. वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वरिष्ठ भाजपा नेता के यहां भोजन भी साथ में ग्रहण किया, इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि उनके प्रभात झा के साथ 3 पीढियों से पारिवारिक संबंध हैं. कई दिनों से दोनों नेता आपस में मिलना चाह रहे थे, उन्हें शुक्रवार को इसका मौका मिला और वह वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा के घर पहुंच गए. इस बीच दोनों नेताओं की बंद कमरे में करीब एक घंटे तक मुलाकात चलती रही, इस मौके पर प्रभात झा के पुत्र तुष्मुल झा भी समर्थकों के साथ मौजूद थे. सभी लोगों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया का गर्मजोशी से स्वागत किया. मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि "हम दोनों के बीच कई राजनीतिक मसलों पर आपस में चर्चा हुई है, विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की रणनीति पर भी चर्चा की गई है." सिंधिया ने कहा कि वह कई दिनों पहले प्रभात झा से उनके घर जाकर भोजन करने की बात का वादा कर चुके थे, इसलिए वे अपने पारिवारिक सदस्य के यहां आए हैं. इस बीच प्रभात झा ने भी कहा कि "हम लोग कई बार महल में जाकर साथ में भोजन कर चुके हैं."