MP Chunav 2023: विधायक रवि जोशी का नया ऐलान, कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसानों के लिए लोगू होंगे 5 वचन
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। एमपी में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिय होने लगी हैं. सरकार बनाने के लिए लोगों को कई तरह की सौगातें देने की घोषणाएं की जा रही है. इसी के चलते शनिवार को कांग्रेस के द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई. जिसमें विधायक रवि जोशी ने कहा कि "मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने पर किसान हितैषी 5 योजनाएं लागू की जाएगी. किसानों को सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक के स्थाई एवं अस्थाई पंप की बिजली नि:शुल्क दी जाएगी. प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. किसानों पर लगाए गए झूठे मुकदमे भी वापस लेंगे. किसानों को कृषि उपयोग के पुराने बिजली बिलों के बकाया राशि माफ करने का काम कांग्रेस सरकार करेगी." जिलाध्यक्ष रवि नाईक ने कहा कि "सिंचाई के लिए 12 घंटे किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए. पहले घर और आंगन तक का बिजली बिल माफ किया गया है जो पुराना बिल है. उसके लिए माफ करेंगे. इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर आदि मौजूद थे.