सीहोर में 3 फीट के मतदाता ने डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील - सीहोर 3 फीट के समी उल्ला खान ने वोट डाला
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 17, 2023, 1:27 PM IST
सीहोर। एमपी में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं मतदान के दौरान अलग-अलग रंग देखने मिल रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा सीहोर में देखने मिला. यहां सीहोर के ग्राम मुगीसपुर में एक साढ़े तीन फीट के 56 वर्षीय मतदाता ने भी अपने मत का प्रयोग किया. मतदाता समी उल्ला खान ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा मुझे वोट डालकर खुशी हो रही है. वहीं उन्होंने दूसरे मतदाताओं से भी वोट डालने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा देश की उन्नति हो और भाई चारा बना रहे. जो भी सरकार हो वो गरीबों के हित में काम करे. वहीं मतदान को लेकर लोगों में उत्साह साफ देखने मिल रहा है. कई केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने मिल रही है.