मैहर से नारायण त्रिपाठी का कटा टिकट, बोले- BJP को बधाई, आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भी लड़वा देते चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। एमपी बीजेपी ने सोमवार को पीएम मोदी के दौरे के बाद देर शाम को दूसरी सूची जारी की. पहली बार की तरह इस बार भी बीजेपी ने अपनी लिस्ट सभी को चौंका दिया है. पिछली बार की तरह इस बार भी पार्टी ने 39 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. खास बात यह है कि बार बीजेपी ने अपने धुरंधरों को मैदान में उतारा है. तीन केंद्रीय मंत्री सहित 4 सांसदों को पार्टी ने टिकट दिया है, लेकिन बीजेपी के इस सूची से कई नेताओं में असंतोष भी है. जिसमें पहला नाम अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी हैं. दरअसल, मैहर से नारायण त्रिपाठी का टिकट कट गया है. बीजेपी ने नारायण त्रिपाठी की जगह श्रीकांत चतुर्वेदी को टिकट दिया है. वहीं विधायक नारायण त्रिपाठी ने नाराजगी जताते हुए बीजेपी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि "मैं उस दौड़ में नहीं था. विंध्य प्रदेश के पुनर्निर्माण की लड़ाई लड़ रहा था. यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक विंध्य प्रदेश नहीं बन जाता. इसके साथ ही उन्होंने " कहा कि अगर पार्टी इतने सीनियर सांसद और केंद्रीय मंत्री को विधानसभा चुनाव लड़वा सकती है, तो मुरली मनोहर जोशी लालकृष्ण आडवाणी को क्यों किनारा कर दिया. ये सोचनीय विषय है.