मुरैना में रामनवमी का जश्न, भगवान राम के जन्म पर पुष्प वर्षा कर हुई महाआरती
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। गुरुवार को रामनवमी का त्योहार शहर के कई मंदिरों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं, शहर के जीवाजीगंज स्थित रामजानकी मंदिर में रामनवमी उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान दोपहर 12 बजे भगवान राम का जन्म हुआ. भगवान राम पर पुष्प वर्षा की गई और बैंड बाजे के साथ महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान राम की जय के नारे लगाए. इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण हुआ और कन्याओं को भोजन कराया गया. रामजानकी मंदिर के पुजारी रामदत्त ने बताया कि "राम जन्मोत्सव पर आज शाम को मंदिर में सुन्दरकाण्ड छप्पन भोग का आयोजन रखा गया है, जहां आरती के बाद प्रसादी वितरण की जाएगी."