यूरेशियन समूह के डेलिगेट्स का मालवी अंदाज में स्वागत, देखें शानदार वीडियो - INDORE EURASIAN GROUP MEETING
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 24, 2024, 10:51 AM IST
इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में यूरेशियन समूह द्वारा 5 दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में शामिल होने के लिए रूस, फ्रांस सहित 9 देशों के करीब 200 डेटिगेट्स इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट पर पहुंचने लगे हैं. वहीं डेलिगेट्स का स्वागत मालवी पगड़ी और फूल मालाओं के साथ ही ढोलक और शहनाई की गूंज के साथ स्वागत किया जा रहा है. यह बैठक ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 25 से 29 नवंबर तक आयोजित होगी. जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी फंडिंग के साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी. इस कार्यक्रम में केंद्र से कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. वहीं 28 नवंबर को इस आयोजन में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी शिरकत करेंगे. साथ ही आए हुए डेलिगेट्स को धार के मांडव सहित कई ऐतिहासिक स्थानों पर भी ले जाया जाएगा और उन्हें इंदौर के लजीज जायके का स्वाद भी दिलाया जाएगा.