ठेकेदारों को MLA रामबाई की प्यार भरी चेतावनी, कहा- गुणवत्ता युक्त काम नहीं हुआ तो छोड़ूंगी नहीं - पथरिया विधानसभा
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। पथरिया विधानसभा में 75 नई सड़कें स्वीकृत होने के बाद विधायक रामबाई ने ठेकेदारों को प्यार भरी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि "सड़कों की गुणवत्ता ठीक नहीं हुई तो वह बक्शे नहीं जाएंगे. हाल ही में पथरिया विधानसभा में कृषि बोर्ड की ओर से 75 नई सड़कों को मंजूरी मिली है. करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से सड़कें मंजूर हुई हैं, जिनके टेंडर लगने वाले हैं. उन्होंने ठेकेदारों से कहा है कि ''कोई भी ठेकेदार टेंडर जारी होने पर काम में देरी न करें. चाहे वह दमोह जिले के ठेकेदार हो या दमोह से बाहर के ठेकेदार हों''. इसके लिए विधायक रामबाई ने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया है.