बजरंगबली के बाद भगवान शंकर को बताया आदिवासी, कांग्रेस विधायक का वीडियो आया सामने - अर्जुन सिंह काकोड़िया ने शंकर को आदिवासी बताया
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हैं. नेताओं के सियासी बयानबाजी का भी सिलसिला जारी है. सियासत में बजरंगबली की एंट्री के बाद अब भगवान शंकर की भी एंट्री हो गई है. बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने शंकर भगवान को आदिवासी बता दिया. विधायक ने एक भाषण के दौरान कहा कि समुद्र मंथन से जो जहर निकला था. उसे किसी और ने नहीं एक आदिवासी ने पिया था वह शंकर भगवान थे. इसके साथ ही विधायक ने यह भी कहा कि जो अमृत निकला था, उसे होशियार लोग पी गए थे. बता दें कि इससे पहले विधायक बजरंगबली को आदिवासी बता चुके हैं. जिस बयान को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब शंकर भगवान को आदिवासी बता दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो सेलुआ कला घाट में आयोजित पेनकड़ा/पेनठाना स्थापना समारोह कार्यक्रम में बरघाट विधायक द्वारा दिए गए उद्बोधन के दौरान का हैं.