गुजरात जीत पर बोली मंत्री यशोधरा राजे, कहा 'जनता को पीएम मोदी पर गर्व है' - गुजरात जीत पर बोली मंत्री यशोधरा राजे
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंची. जहां गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री यशोधरा राजे ने कहा कि गुजरात चुनाव में जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है और उन्होंने साथ ही साथ कहा की नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे है और गुजराती लोगों को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है. आज गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर वह उभर कर आया है. गुजरात के लोगों ने वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखा दिया है कि जनता का उनपर पर कितना विश्वास है. साथ ही शिवपुरी सर्किट हाउस पर पहुंचकर मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से चर्चा की उसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ प्ले ग्राउंड पर पहुंचकर 13 दिसंबर को शिवपुरी में होने जा रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST