मंडला की नैनपुर जनपद पंचायत में हुए करोड़ों के घोटाले में FIR, कम्प्यूटर ऑपरेटर पर DSC उपयोग करने का आरोप - मंडला में सीईओ पद पर करोड़ों का घोटाला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18377831-thumbnail-16x9-mandla.jpg)
मंडला। जिले की नैनपुर जनपद पंचायत में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में FIR दर्ज हो गई है. जानकारी के अनुसार साल 2017 से पदस्थ रहे सीईओ जीके जैन के कार्यकाल से लेकर 6 सीईओ की डीएससी (डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट) का उपयोग दैनिक वेतन भोगी कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र जघेला द्वारा किया जाता था. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र जघेला पर एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि एक के बाद एक सीईओ का स्थानांतरण तो होता गया लेकिन डीएससी का उपयोग जनपद के कर्मचारी द्वारा किया जा रहा था. कर्मचारी डीएससी का उपयोग कर शासकीय राशि का गबन कर रहे थे. जब इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो उन्होंने केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की.