Mandla Accident News: मंडला में ट्रक और बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत - मंडला एक्सीडेंट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। नैनपुर से मंडला सड़क मार्ग पर देर रात ग्राम निवारी में एचडीएफसी बैंक के सामने ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ट्रक मंडला जा रहा था, जबकि बाइक सवार व्यक्ति अपने गांव की ओर जा रहे थे, घटना में मृत हुआ व्यक्ति एक ग्राम केरेगाव बर्राटोला का और एक गोकलथाना ग्राम के टिकरा टोला का रहने वाला था. जो कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से जा टकराया. जिसमें दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति ट्रक के नीचे अंदर बाइक से उछल गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में था. इस दौरान यह हादसा हुआ. वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके में पहुंचकर अपनी गाड़ी से ही दोनों शवों को नैनपुर अस्पताल पहुंचाया. नैनपुर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.