सतना में रोटी के बदले की थी कुत्ते की हत्या, अब आरोपियों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 8:06 PM IST

मैहर। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के छिरहाई गांव में कुत्ते का कत्ल करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर लिया है. आपको बता दें की इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लिया गया और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 04/24 धारा 429 और 11 का प्रकरण दर्ज कर लिया है.  अभिषेक सोनी की रिपोर्ट पर अनिल, एक महिला, सोनेलाल और राजू बंसल के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया है. बताया जाता है कि आरोपियों ने कुत्ते का इसलिए कत्ल कर दिया था, क्योंकि उसने उनके घर में रखी रोटी खा ली थी. जिससे नाराज होकर सभी ने कुत्ते को बांध दिया और बांस के डंडों से पिटाई कर उसे मौत की नींद सुला दिया था. कुत्ते के साथ क्रूरतम मारपीट करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसके बाद रामनगर पुलिस ने प्रकरण की तस्दीक की. मामले की पुष्टि होने के बाद आरोपियों को नामदज कर लिया गया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.