किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण का बयान, इस्लाम को मानने वाले किन्नर भी करें अखाड़े की स्थापना में सहयोग
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ। स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने झाबुआ आईं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह सिंह चौहान के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की. महामंडलेश्वर ने प्रदेश में ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड स्थापित करने के लिए आवाज उठाई है. उन्होंने कहा किन्नर समुदाय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बोर्ड का गठन जरूरी है. महामंडलेश्वर बुधवार को सामाजिक महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आईं थीं. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे वेलफेयर बोर्ड का गठन कर बजट का प्रावधान करें. जिससे बहुत सारे काम किए जा सकते हैं. मैं इसके लिए वर्ष 2016 से लगातार मांग कर रही हूं. महामंडलेश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा उनसे तो हर कोई प्रभावित है. मोरबी में हादसा हुआ तो वे तत्काल पहुंचे. मोदी सरकार ने हमारे समाज के उत्थान के लिए काफी कुछ किया है. उन्होंने गरिमा गृह खुलवाए. शिक्षा के लिए कार्य किया. ट्रांसजेंडर कार्ड बनवाए. उन्होंने मोदी को सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बताया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए महामंडलेश्वर ने कहा मैं उनकी पत्नी साधना सिंह को अपनी बेटी मानती हूं. बड़ा सुंदर रिश्ता है. जब किन्नर अखाड़े की स्थापना की जा रही थी तो 13 अखाड़ों ने विरोध किया था. उस वक्त तत्कालीन गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ पूरी सरकार हमारे साथ खड़ी रही. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस्लाम को मानने वाले किन्नर भी अखाड़े की स्थापना में सहयोग करें. (mahamandaleshwar laxminarayan of kinnar akhara) (Jhabua told Modi best prime minister)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST