रामलला चखेंगे महाकाल के लड्डूओं का स्वाद, सीएम मोहन यादव ने रवाना किए प्रसाद से भरे रथ - सीएम मोहन यादव का ऐलान
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-01-2024/640-480-20492855-thumbnail-16x9-ladd.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 12, 2024, 5:43 PM IST
|Updated : Jan 19, 2024, 10:46 AM IST
उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और श्रद्धालु अपने साथ भगवान महाकाल मंदिर में चढ़ने वाला लड्डू प्रसादी साथ में ले जाते हैं, क्योंकि महाकालेश्वर मंदिर का लड्डू दुनिया भर में प्रसिद्ध है. अब अयोध्या में रामलला को भी महाकाल मंदिर के लड्डुओं से भोग लगाया जाएगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल से लड्डुओं से भरे रथों को रवाना किया. महाकाल के लड्डू अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पहुंचाया जाएगे. बता दें कि सीएम के ऐलान के बाद उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने लड्डू यूनिट पर पहुंचकर दौरा किया. साथ ही कहा कि 20 से 21 तारीख के पहले महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू राम भक्तों के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. ट्रकों के माध्यम से इन लड्डुओं को अयोध्या पहुंचाया जाएगा. महाकाल सुनील समिति की ओर से ढाई सौ क्विंटल लड्डू बनवाए जा रहे हैं. जिसमें ड्राई फ्रूट, बेसन और शुद्ध घी का उपयोग किया जा रहा है. महाकाल प्रबंधन समिति को इन लड्डुओं को बनाने की लागत 1 करोड़ रुपए आएगी. बता दें 22 जनवरी को देश में एक बार फिर दीवाली मनाई जाएगी. इस दिन अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसे लेकर हर एक देशवासी