सिंधिया के कार्यक्रम में सांसद को नहीं मिला आमंत्रण, केपी यादव ने वीडियो शेयर कर बताया दर्द
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर केपी यादव का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने अपना एक वीडियो वायरल करते हुए अपना दर्द प्रकट करते हुए कहा कि शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र में विभिन्न समाजों के आयोजित कार्यक्रमों में मुझे ना बुलाया जाना ठीक नहीं है. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि शायद समाज विशेष के कुछ लोगों द्वारा उन्हें ना बुलाने को कहा गया होगा. डॉ यादव ने कहा कि वह इस क्षेत्र से जनप्रतिनिधि हैं, इस नाते समाज के लोगों और कार्यक्रम आयोजकों को उन्हें आमंत्रित किया जाना चाहिए था, लेकिन शायद उनकी कोई मजबूरी रही होगी. जिसकी वजह से उन्हें नहीं बुलाया गया. सांसद यादव ने यह भी कहा कि इस बात का मेरे मन में कोई मलाल नहीं है, क्योंकि सभी समाज के लोगों से मेरे पारिवारिक संबंध है. वह मेरे यहां आते हैं, मेरे साथ भोजन करते हैं और मैं उनके सुख दुख में शरीक होता हूं. कुल मिलाकर अपने इस वीडियो के माध्यम से सांसद केपी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. बता दें शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न समाज के आयोजनों में लगभग हर मंच से यह कहा गया है कि सिंधिया को हराना हमारी भूल थी. जिसका हम सब अब सुधार करना चाहते हैं.