भोपाल/झारखंड: झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में पूरी ताकत झौंक दी. झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट की जनता को अपने भाषणों के जरिए बुधनी दिखाया. बताया कि 4 बार के मुख्यमंत्री रहे नेता का विधानसभा क्षेत्र कैसा होना चाहिए. शिवराज ने कहा कि मैं 4 बार का मुख्यमंत्री रहा हूं. बुधनी आकर देख लीजिए. उन्होंने फिर हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मुझे तो शर्म आ रही है. हेमंत तूने क्या किया, इस क्षेत्र के लिए.'
शिवराज ने बताया-बरहेट और बुधनी में क्या फर्क है
झारखंड चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में बीजेपी की जीत के लिए पूरी ताकत झौंकने वाले शिवराज ने मध्य प्रदेश में अपने विधानसभा क्षेत्र रहे बुधनी का जिक्र किया. हेमंत सोरेन की विधानसभा बरहेट से उसका अंतर करके बताया. शिवराज सिंह ने कहा कि 'मैं चार बार का मुख्यमंत्री रहा हूं. उन्होने कहा कि विकास क्या होता है, ये देखना है तो बुधनी आकर देख लीजिए. उन्होंने हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचार शिरोमणि कहते हुए कहा कि सोरेन ने अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में ही विकास नहीं किया.
JMM-कांग्रेस की बेईमान सरकार के नेताओं के पास से करोड़ों रुपए बरामद हुए।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 18, 2024
ये पैसा झारखंड की गरीब जनता का है, ये पैसा आपकी खून-पसीने की कमाई का है।
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/HnVqys5IDM
झारखंड खतरे में है। यहां की रोटी, बेटी और माटी खतरे में है। इस खतरे को पहचानिए।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 18, 2024
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/TpECbYOuCN
शिवराज ने कहा कि बरहेट में ना सिंचाई है, ना पानी, ना कॉलेज और ना अस्पताल है. हेमंत सोरेन ने इस क्षेत्र को क्या दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे बुधनी आकर देखिए कि विकास क्या होता है. किस तरह से सिंचाई का इंतजाम किया गया है. सड़कों का जाल बिछा है. अस्पताल से लेकर स्कूल सारी सुविधाएं हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने क्षेत्र के लिए क्या किया है. बरहेट में ना स्कूल है, ना कॉलेज है और न अस्पताल है. शिवराज ने सवाल किया कि सोरेन तूने क्या किया?'
- शिवराज सिंह के लिए बड़ा इम्तेहान, जानिए कैसे मामा की राजनीति का टर्निंग पाइंट बन गए ये चुनाव
- मामा, मोहन और मुन्ना भैया के लिए उपचुनाव की जीत क्यों जरूरी? एमपी में कल उपचुनाव की वोटिंग
शिवराज के लिए झारखंड में जीत क्यों जरुरी
शिवराज सिंह चौहान की केन्द्र की राजनीति में मजबूती के लिए झारखंड में बीजेपी की जीत जरूरी है. वे झारखंड के प्रभारी हैं. जाहिर है इस राज्य में बीजेपी अगर सत्ता में आती है, तो राष्ट्रीय राजनीति में शिवराज की शुरुआत भी दमदारी से होगी. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीट है. पिछले चुनाव में जिनमें से झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30 सीटें मिली थी. बीजेपी के हिस्से 25 सीटें आई थी. जबकि 26 सीटें अन्य दलों के हिस्से में गई थी.