Khargone Love Jihad: बिस्टान नगर बंद का आह्वान,आरोपी महाराष्ट्र की सीमा से गिरफ्तार - खरगोन न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान में हुए लव जिहाद को लेकर लोगों ने नगर बंद का आह्वान किया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद कुछ घंटों में दुकानें खोल दी गईं. बिस्टान नगर बंद का आह्वान सकल हिंदू समाज द्वारा किया गया था. सकल हिंदू समाज एवं भाजपा मीडिया प्रभारी ने बताया कि "नगर के पास गांव देवला से एक हिंदू महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर एक मुस्लिम युवक भगा कर ले गया. जिसके विरोध में स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया गया था. हमारी मांग है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. जिससे ऐसी हरकतों को फिर दोहराया न जाए. वहीं घटना को लेकर एसपी धर्म सिंह ने बताया कि "आरोपी को महाराष्ट्र की सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के मकान में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."